Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hcaptcha-for-forms-and-more domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hcaptcha-for-forms-and-more domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
Business ideas - डेढ़ लाख की मशीन से 3 लाख महीने की कमाई करना है तो ध्यान से पढ़िए
Friday, December 20, 2024

Trending Topics

HomeBusinessStartupsBusiness ideas - डेढ़ लाख की मशीन से 3 लाख महीने की कमाई करना है तो ध्यान से पढ़िए

Business ideas – डेढ़ लाख की मशीन से 3 लाख महीने की कमाई करना है तो ध्यान से पढ़िए

spot_img

शहर की प्राइम लोकेशन पर एक दुकान और मात्र डेढ़ लाख रुपए की मशीन से ₹3 लाख महीने की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपकी क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट है तो उचित होगा। वैसे प्रतिभाशाली 10वीं 12वीं पास विद्यार्थी भी इस मशीन को चला सकते हैं। भारत का बाजार बदल गया है। अब ऐसी मशीन बाजार में उपलब्ध है जो मुश्किल से मुश्किल काम बड़े आराम से कर सकती है। Inkjet Plotter एक ऐसी ही मशीन का नाम है। इस मशीन से वह काम किया जा सकते हैं जो किसी दूसरी मशीन से नहीं किया जा सकते। इस मशीन से आप हाई क्वालिटी वाले ग्राफिक और फोटो प्रिंट कर सकते हैं। कलाकृतियां, पोस्ट, बैनर और वॉलपेपर बड़ी आसानी से प्रिंट किया जा सकते हैं। बड़े साइज के टेक्निकल डॉक्यूमेंट जो इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में काम आते हैं। आर्किटेक्चर डिजाइन और बड़े आकार के नक्शे फटाफट प्रिंट किया जा सकते हैं। इस मशीन की मदद से आप प्लास्टिक, कपड़े और लकड़ी पर प्रिंट कर सकते हैं। हाई प्रोफाइल इवेंट्स में लगने वाले विज्ञापन और विशेष प्रकार की सामग्री की प्रिंटिंग की जाती है। कुल मिलाकर यह प्रिंटर आर्ट, कॉमर्स और इंजीनियरिंग सबके काम में आता है। इस मशीन के बारे में कहा जाता है कि, इंकजेट प्लॉटर कभी बंद नहीं होता। आप जितना कम कर सकते हैं उतना आपको मिलता रहेगा। कॉलेज स्टूडेंट अथवा ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट कंप्लीट कर चुके कैंडिडेट्स, जो अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। उनके लिए यह मशीन, सफलता के सपने को पूरा करने जैसी है। इस मशीन के लिए भारत के हर शहर में काम बहुत है और आज की तारीख में मशीनों की संख्या काफी कम है। जो कोई भी इंकजेट प्लॉटर से प्रिंटिंग का काम शुरू करेगा, उसको अच्छा खासा मुनाफा मिलन सुनिश्चित है। घरेलू हाउसवाइफ महिलाएं यदि बिजनेस वूमेन बनना चाहती है तो इंकजेट प्लॉटर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचा सकता है। इस मशीन को चलाना बहुत ही आसान है। सिर्फ एक लैपटॉप की जरूरत है। यदि आप ग्रेजुएट हैं तो मात्र 2 घंटे में मशीन चलाना सीख जाएंगे। सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए यह एक सम्मानजनक कारोबार है। इसमें बिल्कुल सर दर्द नहीं है। केवल वही ग्राहक आएंगे, जिन्हें बड़े साइज में प्रिंटिंग का काम करवाना होगा। इंजीनियर, आर्किटेक्ट और कलाकार इत्यादि आपके ग्राहक होंगे। या फिर शहर की हाई प्रोफाइल लोग जो अपने घर के इंटीरियर में अपना पसंदीदा डिजाइन बनवाना चाहते हैं। इस कारोबार में काफी अच्छा फायदा है। या मशीन 1 घंटे में काम से कम ₹500 का प्रॉफिट बनाती है। काम की कमी नहीं है लेकिन यदि फिर भी मात्र 5 घंटे मशीन चलाई तो 2500 रुपए की इनकम होगी। यानी 1 महीने में काम से कम ढाई लाख रुपए की इनकम हो जाएगी। यदि आपके बाजार में कोई कंपटीशन नहीं है तो आपका प्रॉफिट मार्जिन डबल हो जाएगा। में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें।.


From: bhopalsamachar
URL: https://www.bhopalsamachar.com/2023/11/business-ideas-3_30.html

DTN
DTN
Dubai Tech News is the leading source of information for people working in the technology industry. We provide daily news coverage, keeping you abreast of the latest trends and developments in this exciting and rapidly growing sector.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Must Read

Related News